Yamunanagar News : कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
77
A three day workshop was organized in the college
शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में भाग लेते विद्यार्थी।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी (सीएसई) विभाग की ओर से डाटा संरचना एवं एल्गोरिदम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में ग्रैजिटी इंटरएक्टिव के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स हर्षा चौहान व वीरेंद्र नैन ने अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में 43 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में आगे बढऩे और इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए भविष्य में छात्रों के मार्गदर्शन एवं संस्थान से जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को आगामी इंटरव्यू के लिए तैयार करना था।

वक्ताओं ने छात्रों को डाटा संरचना के महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्टैक, लिंक लिस्ट, क्यू आदि की जानकारी देने के साथ-साथ उद्योग में उनके उपयोग व महत्व पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम में शैक्षणिक और तकनीकी मूल्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापकों में हेड ऑफ डिपार्टमेंट, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. विकास जुनेजा, डॉ. सविता, इंजीनियर कपिल देव, इंजीनियर अलीशा, इंजीनियर ईक्षिता, इंजीनियर शिल्पा, इंजीनियर ऋतु शिरोन्न आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर