(Yamunanagar News) साढौरा। गांव सरावां में शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने पैदल स्कूल जा रही 6वीं कक्षा की छात्रा आस्था को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों द्वारा घायल आस्था को सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने सिर व बाजू पर गहरी चोटे लगने के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद जगाधरी के सिविल अस्पतार रेफर कर दिया।
छात्रा को टक्कर मारने के बाद चालक ने डंपर को मौके पर रोकने की बजाए तेज गति से भगा लिया
कुछ ही दूरी पर चलने के बाद सामने से आ रहे एक ओर तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक का तो बचाव हो गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों डंपरों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
आखिर कब थमेगी इन डंपरों की तेज रफ्तार- ग्रामीणों सतपाल, जसबीर सिंह व सुखविन्द्र ने बताया कि इन तेज रफ्तार डंपरों के कारण रोजाना हादसे हो रहे है। आखिरकार कब इन डंपरों की तेज रफ्तार थमेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अगर पुलिस द्वारा इन तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरती जाए तो सडक़ पर रोजाना होने वाले हादसों में काफी कमी आने की संभावना है। आटीए विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम को इन ओवरलोडिड डंपरों, ट्राले व ट्रैक्टर-ट्रालियों की जांच करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए। तभी इन बेलगाम दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे