Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

0
102
A street play was organized on de-addiction in Chhachhrauli Mahavidyalaya

(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें नशा मुक्ति से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया

इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा की हम सबको नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा सब बुराइयों की जड़ है उन्होंने कहा कि नशे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए सभी को बेहतर समन्वय के साथ काम करना होगा और इस तरह की गतिविधियों से हम समाज को जागरुक कर सकते हैं। वाईआरसी की इंचार्ज प्रोफेसर सतबीर सिंह तथा प्रोफेसर रजनी गोयल ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज के योगदान में भूमिका निभाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने एवं नशे को रोकने के लिए समाज का योगदान बहुत जरूरी है और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए इस कुरीति को जड़ से मिटाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर प्रोफेसर अशोक बंसल, प्रोफेसर ललित तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत