Yamunanagar News : तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार मां बेटे को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मां की मौत

0
90
A speeding car hit a mother and son riding an Activa

(Yamunanagar News) यमुनानगर। थाना प्रताप नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया। कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। घायल महिला की इलाज के दौरान की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया और अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

मृतक महिला की पहचान नंदी देवी (56) निवासी हाइडल कालोनी प्रताप नगर के तौर पर हुई। जबकि घायल युवक की पहचान नरेंद्र के नाम से हुई।

रविवार को अधिक जानकारी देते हुए घायल नरेंद्र ने बताया कि ने वह मां के साथ एक्टिवा पर सवार होकर प्रताप नगर के राधा स्वामी सत्संग घर में सत्संग सुनने के लिए जा रहे थे। जब वें गांव अराईया वाला की वन विभाग की चौकी के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र ऊपर हवा में उछल गया और जब वह जमीन पर गिरा तो उसके हाथ, कमर और छाती पर चोट लगी और बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। वहीं उसकी मां भी एक्टिवा से उछल कर सड़क पर जा गिरी, उसके सिर और नाक मुंह से खून बहने लगा।

प्रताप नगर थाना के जांच अधिकारी तरसेम सिंह ने बताया कि आज दोपहर बारह बजे के करीब घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। फरार कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा