Yamunanagar News : स्कूल में बच्चों के लिए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
133
A religious program was organized for the children in the school
सरस्वती मेहता पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे।  

(Yamunanagar News) रादौर। सरस्वती मेहता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भक्तमाल गाथा पर्दे में दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास का चरित्र अब तक पुस्तको में पढ़ाया जाता था, अब बच्चों ने बड़ी रूचि से पर्दे पर देखा। इस अवसर पर प्रबंधक कपिल मेहता व प्रिंसिपल निशा मेहता ने बताया कि सरस्वती मेहता पब्लिक स्कूल की पूरी टीम संत करूण दास जी महाराज का हार्दिक आभार प्रकट करता है। जिसने भक्तमाल गाथा को जनता तक पहुंचाने के लिए पर्दे पर उतारा है। भक्तमाल धारावाहिक का प्रसारण स्वामी करूण दास जी महाराज के यू टयूब चैनल व निर्बाक टीवी चैनल पर प्रतिदिन रात्रि 8 बजे दिखाया जाता है। सभी के लिए भक्तमाल की गाथा प्रेरणादायक है। जिसे सभी को देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित