(Yamunanagar News) बिलासपुर। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौ बारहवीं तक की कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया लेकर अपनी प्रतिभा का रचनात्मकता प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनिका शर्मा ने की। शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। आवश्यकता केवल सही समय पर सही अवसर मिलने की होती है। मौजूदा समय प्रतिस्पर्धा का युग है ऐसे में बच्चों को शिक्षण कार्य के साथ विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को साबित करना चाहिए। भारतीय त्यौहार आपसी प्रेम भाईचारे व सद्धभावना का संदेश देते है हम सब को मिलजुल कर भारतीय त्यौहार मनाने चाहिए।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। छात्रों ने दीवाली त्योहार पर आधारित रंगोली बनाई। सुंदर व आकर्षकण रंगोली बनाकर छात्रों ने सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्राए हरलीन ,अंशिका, किरनप्रीत, खुशप्रीत अंशुल अमनदीप ,शिवानी ने पहला स्थान ,कक्षा नवमी के छात्र अंशिका रानी ,मनीषका ,अर्पित ,मानव,निशांत ने दूसरा स्थान एवं कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हरसिमरत, गुरलीन, हरमन ,आरुषि दीपिका व सीमरनजीत , कक्षा दसवीं की कृति, शारदा, दिव्या अमन ,शिरीन एवं ट्विंकल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर