Yamunanagar News : एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत रेैली निकाली

0
215
A rally was taken out under the campaign 'One tree in the name of mother'
स्वयंसेवक एवं एनसीसी यूनिट अधिकारी पौधारोपण करते हुए
(Yamunanagar News) साढौरा। डीएवी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सैदूपुर में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण एवं ग्लोबल वार्मिंग पर रैली का आयोजन किया। एनसीसी कैडेटस एवं एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने एनसीसी केयरटेकर डा. अनुपम खन्ना, तथा एनएसएस अधिकारियों डा. योगेश सिंह मोहन व डा. गुरमेज सिंह के तत्वाधान में गांव सैदूपुर की मुख्य सडक़ के दोनों तरफ पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल संधू एवं सरपंच अमन संधू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एनसीसी एवं एनएसएस के 100 से अधिक छात्रों ने मिलकर पौधारोपण के पश्चात सैदूपुर में ग्लोबल वार्मिंग विषय पर रैली का आयोजन किया।  रैली में कैडेट्स और स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्लेकार्ड द्वारा लोगों को वृक्ष के महत्व एवं पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित जानकारियां प्रदान की। कालेज प्राचार्य डा. तेजवीर सिंह ने अनिल संधू एवं सरपंच अमन संधू का आभर प्रकट करते हुए स्वयंसेवकों व एनएसएस एवं एनसीसी यूनिट के अधिकारियों को इस सफल आयोजन की बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल 

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ