Yamunanagar News : रैली निकाल आर्य समाज की शिक्षाओं के प्रति किया जागरूक

0
90
A rally was organised to make people aware of the teachings of Arya Samaj
  • वृद्धाश्रम के बुर्जुगों की मदद के लिए डीएवी में हुआ मेहंदी मेला आयोजित

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में वैदिक संस्कार पखवाडे के तहत रैली निकालकर लोगों को आर्य समाज की शिक्षाओं के प्रति जागरूक किया गया। वहीं रोट्रेक्ट क्लब की ओर से वृद्धाश्रम के बुर्जुगों की मदद के लिए मेहंदी मेले का आयोजन हुआ। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ गुरशरन कौर व गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह की देखरेख में हुआ। मेले में हुई अर्जित आय से बुर्जुगों के लिए वस्त्र, खाद्य सामग्री, गिफ्ट व अन्य जरूरत की चीजें खरीदकर वितरित की गई।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि वैदिक संस्कार पखवाडे के तहत छात्राओं के लिए भजन, संगीत गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता नुक्कड नाटक व प्रभार फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महर्षि आनंद स्वाम, महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं छात्राओं ने जरूरतमंद व बुर्जुगों की मदद करने की भावना व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मेहंदी मेला आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि जब भी उन्हें समय मिलें, घर के बुर्जुगों के साथ समय अवश्य व्यतीत करें।

डॉ गुरशरन कौर ने कहा कि छात्राएं आर्य समाज की शिक्षाओं का अनुशरण कर जीवन को सफल बना सकती है। छात्राओं से आह्वान किया कि दीवाली पर मिलने वाली मिठाई में से कुछ अनाथ आश्रम, कुष्ठआश्रम व झुग्गी झोपडियों में लोगों को अवश्य वितरित करें।

पारूल सिंह ने बताया कि मेहंदी मेले में कॉलेज की प्राध्यापिकाओं व छात्राओं को डिजाइनदार मेहंदी लगाई। सबसे ज्यादा डिमांड अरेबिक मेहंदी डिजाइन, ब्राइडल मेहंदी, स्टोन मेहंदी डिजाइन, ग्लिटर मेहंदी डिजाइन, शेडेड मेहंदी डिजाइन, राजस्थानी मेहंदी डिजाइन, कलाईबंद मेहंदी डिजाइन, फ्लोरल मेहंदी डिजाइन की रही। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगावाने से सुंदरता में चार चांद लग जाते है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार