Yamunanagar News : प्राचीन सूर्यकूंड मंदिर में मकर संक्राति पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

0
62
प्राचीन सूर्यकूंड मंदिर में मकर संक्राति पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
प्राचीन सूर्यकूंड मंदिर में मकर संक्राति पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
(Yamunanagar News) यमुनानगर। मकर संक्रांति के अवसर पर प्राचाीन सूर्यकंूड मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। लोग मंदिर में आए और भगवान के दर्शन करके मकरसंक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया। मंदिर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।
मंदिर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इस दिन सूर्य, मकर राशि में प्रवेश करता है। आज प्रात: काल की वेला में लोग सुबह  स्नान प्राचीन सूरजकुण्ड मंदिर में करके और पूजा पाठ करने के बाद दान करते हैं।
यह एक पुराना त्यौहार है और सैकडों सालों से सनातन धर्म का हिस्सा रहा है। इस दिन देश के कई इलाकों से लोगों ने आकर मंदिर पर दान पुण्य किया और लोगों ने धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया हैं।  इस दिन तिल, गुड़, गजक और मूंगफली आदि बांटे हैं और चाव से खाए भी जाते हैं। मंदिर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि आज सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में आ कर खिचड़ी का भोग लगाया और और साम तक सभी को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया।