(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्राचार्य  दविंद्र सिंह लांबा की सेवा निवृत्त पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय संस्थान की तरफ से प्राचार्य व उनके परिवार को समृद्धि चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा उच्च शिक्षा विभाग में एक लंबी अवधि तक सेवारत रहे। आज उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय छछरौली में वाइस प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  कॉलेज काउंसिल और सभी स्टाफ सदस्यों ने महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य महोदय और उनके परिवार का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने प्राचार्य व उनके परिवार को किया स्मृति चिन्ह भेंट

महाविद्यालय के डॉ संजीव कुमार  ने राजकीय महाविद्यालय छछरौली में प्राचार्य महोदय के अतुलनीय योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय छछरौली सदैव उनका ऋणी रहेगा। सभी स्टाफ सदस्यों ने महाविद्यालय में उनके विशेष योगदान की सराहना करते हुए उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। अपनी सेवा निवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा ने विदाई समारोह के भव्य आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा दिया गया अतुलनीय सहयोग उनको सदैव याद रहेगा। मंच संचालन प्रो. प्रतिभा और डॉ.रुचिका वाधवा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय की सोशल सेक्रेटरी प्रो.विकेश बाला और उनकी टीम का विशेष  योगदान रहा। विदाई समारोह के समापन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा प्राचार्य महोदय और उनके परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस विदाई समारोह में महाविद्यालय के सभी  स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।