(Yamunanagar News) साढौरा। मोहल्ला मघान के नवदीप राणा ने बिजली विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार पर बिना अनुमति उसके खेत में बिजली के खंभे लगाने के लिए गड्डा खोदने का आरोप लगाया है। गड्डा खोदने के दौरान बरती गई लापरवाही से उसके खेत में खड़ी गेंहू की फसल भी नष्ट हो गई है। नवदीप राणा ने बताया कि कालाअंब मार्ग पर स्थित पैराडाइज पैलेस के पास शनिवार को बिजली निगम के ठेकेदार ने जबरन उसके खेत में बिजली के पोल गाडऩे के लिए गड्डा खोद दिया।
ठेकेदार ने जबरन उसके खेत में बिजली के पोल गाडऩे के लिए गड्डा खोद दिया
जबकि इस बारे विभाग ने उसे कोई नोटिस जारी नहीं किया। उसके साथ लगते खेत में काम कर रहे पड़ोसी देवेन्द्र राणा ने उसे सूचित किया तो वह खेत में पहुंचा। मौके पर पहुंचकर जब ठेकेदार के अलावा बिजली निगम के कर्मचारियों पर जबरन खेत में खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद करके गड्डा खोदने का विरोध किया तो ठेकेदार बीच में ही गड्डे की खुदाई का काम छोडक़र बैरंग लौट गया। । नवदीप राणा ने गेहूं की फसल को बर्बाद करने को लेकर मुआवजा की मांग करते हुए बिना नोटिस जारी किए उसके खेत में गड्डा खोदने को लेकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास