(Yamunanagar News) छछरौली। छछरौली के गाँव मनभरवाला में एक व्यक्ति का खून से सना हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रताप नगर, थाना छछरौली,थाना बुडिया व सीआईए यमुनानगर की टीमें मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह मनभरवाला गांव एक शराब के ठेके के खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा मिला। मृतक अवस्था में मिले व्यक्ति के मुँह और आंखो पर काफी गंभीर चोटे भी मिली हैं। घटना की सूचना मिलते ही छछरौली एसएचओ अमरजीत सिंह व थाना प्रभारी प्रताप नगर गुरमेल सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी राजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। और जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई के यमुनानगर के पोस्ट मार्टम हाउस में पहुँचाया गया। जहां मृतक के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाई चल रही है।
वहीं घटना को लेकर जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली थी कि मनभरवाला गांव में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति की डेडबॉडी सन्दिग्ध हालत में पड़ी हुई है। जिसके मुहं और आँख पर गहरी चोट के निशान हैं और खून भी बह रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र रणधीर सिंह वासी गांव देवधर के रूप में हुई है फ़िलहाल जांच की जा रही है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन