Yamunanagar News : यमुनानगर में नगर निगम का बनेगा नया भवन : कंवरपाल

0
136
Yamunanagar News : यमुनानगर में नगर निगम का बनेगा नया भवन : कंवरपाल
कंवरपाल

Yamunanagar News : चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुनानगर नगर निगम तथा जगाधरी में उपमंडल स्तर पर मिनी सचिवालय के भवन का निर्माण करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं।

कंवरपाल गुरुवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी उपस्थित थे। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि नगर निगम यमुनानगर के नए कार्यालय/भवन के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड से जमीन ली जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को इस उपलब्ध जमीन के परिवर्तन की औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भवन यमुनानगर के उपायुक्त कार्यालय के सामने बनाया जाएगा जिससे नागरिकों को अपने कार्य से नगर निगम कार्यालय जाने में सुविधा होगी।

उन्होंने अधिकारियों को जगाधरी उपमंडल के लिए मिनी सचिवालय का भवन भी जल्द बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को छोटे-छोटे तथा आवश्यक कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

सभी सरकारी कार्यालय एक ही भवन में होंगे। जगाधरी के वार्ड नंबर 1 में स्थित आरटीए आफिस के नजदीक उपलब्ध जमीन पर इस मिनी सचिवालय के भवन का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहुजा के अलावा यमुनानगर जिला के कई अधिकारी उपस्थित थे। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Karnal Boys Died : करनाल के 2 लड़कों की अमेरिका में मौत