Yamunanagar News : चलती कार में लगी आग,बाल बाल बचे परिवार के सदस्यb

0
141
A moving car caught fire, family members had a narrow escape

(Yamunanagar News) छछरौली। नेशनल हाईवे जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर छछरौली में बिजली विभाग के कार्यालय के पास एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने से कार कुछ ही मिनटों में धू धू करके जल गई। बताया जा रहा है कि कार में लगभग पांच से छः लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

6 लोग कार में सवार

मिली जानकारी के अनुसार छछरौली के दलजीत उर्फ डिम्पल जो कि 6 लोग कार में सवार होकर नीलोखेड़ी शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे छछरौली में बिजली विभाग के कार्यालय के पास पहुंचे तो कार में से धुवां उठता देख कार चालक ने तुरंत कार रोकी और सभी खिड़कियां खोलके अन्दर बैठे बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने जल्दबाजी में कार में सवार बच्चों और महिलाओं को समय रहते बाहर निकाल दिया और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कार में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत