Yamunanagar News : सैनी समाज रादौर ने की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन

0
202
A meeting was organized on Tuesday by Saini Samaj Radaur
समाज की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधान संदीप सैनी व अन्य।

(Yamunanagar News) रादौर। सैनी समाज रादौर ने की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी ने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि समाज के विकास और कल्याण के लिए राजनीति में उनकी भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। इस मांग को लेकर समाज के सदस्यों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और कहा कि वे इस मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। सभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि राष्ट्रीय पार्टियां इस मांग को गंभीरता से नहीं लेती हैं, तो समाज आने वाले चुनावों में अपनी रणनीति को पुन: निर्धारित करेगा। इस अवसर पर विवेक सैनी, जयराम सैनी, अशोक, विवेक सैनी, राजेश, सोनू सैनी, श्याम सैनी, संजय सैनी, रोहतास सैनी, पवन सैनी, उदय सैनी, सतपाल सैनी आदि मौजूद रहे।