Yamunanagar News : बसपा-इनलो प्रत्याशी दर्शन खेड़ा के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब 

0
109
A huge crowd gathered in the road show of BSP-INLD candidate Darshan Kheda
(Yamunanagar News) जगाधरी। बसपा- इनलो गठबंधन के उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा को जगाधरी ग्रामीण इलाकों से भी भरपूर मिलता नजर आ रहा है। दर्शन लाल खेड़ा ने ग्रामीणों इलाके में रोड शो निकला। जिसकी शुरुआत छछरौली की नई अनाज मंडी से होते हुए शेरपुर लेदी किशनपुरा होते हुए प्रताप नगर के साई पैलेस में समाप्त हुई l इस रोड शो में सैकड़ों की संख्यां में कार, ट्रेक्टर, ऑटो और बाइक शामिल रही।
खेड़ा ने कहा की सरकार बनाने में जनता जनार्दन का बहुमूल्य योगदान रहता है। चुनावो में जनता ऐसे व्यति को अपना मत देती है जो उनके सुख दुख में काम आ सके। पिछले 10 साल के भाजपा के कार्यकाल में भाजपा नेता जनता के किसी काम नहीं आए, किसी व्यक्ति की समस्या को हल नहीं किया बल्कि पोर्टलों के चक्कर में उलझा कर रखा। बसपा नेता दर्शन खेड़ा ने कहा की हरियाणा में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई व बढ़ते अपराध पर भाजपा ने ध्यान ही नही दिया। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा और कांग्रेस  के शासनकाल में लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। यही कारण है की जनता भाजपा और कांग्रेस की जुल्मावादी नीतियों से परेशान आ चुकी है और वहीं बसपा पार्टी के हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने भी कांग्रेस और भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही मिलकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। इन दोनों सरकारों ने ही आम आदमी को दीमक की तरह खोखला कर दिया है और वही आने वाला समय बसपा और इनेलो के गठबंधन का है। उनका कहना था कि जगाधरी से बसपा इनेलो की उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और आने वाले चुनाव में भी अपनी सरकार बनाने का काम करेंगे।
वहीं बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने भी भाजपा और कांग्रेस के ऊपर जब परिवार किया उन्होंने कहा कि देश की जनता को हमेशा पोर्टल में उलझने का काम बीजेपी सरकार ने किया तो वही कांग्रेस सरकार हमेशा गुटबाजी का शिकार रही है। इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी बल्कि जनता बहन कुमारी मायावती के कामों से बेहद संतुष्ट है और आने वाले चुनाव में इस बार बीएसपी इनेलो के गठबंधन को ही सत्ता में लाने का काम करेगी। इस मौके पर बसपा और इनेलो की समस्त कार्यकारिणी मौजूद रही।