Yamunanagar News : गेस्ट महिला टीचर को एक डंपर चालक ने कुचल डाला

0
149
गेस्ट महिला टीचर को एक डंपर चालक ने कुचल डाला
गांव जुब्बल में टीचर की दुर्घटना में मौत के बाद कार्रवाई करती पुलिस।

(Yamunanagar News) रादौर। गांव जुब्बल बस अड्डे पर सोमवार की सुबह एक गेस्ट महिला टीचर को एक डंपर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलते हुए कुचल डाला। जिस कारण भयंकर सड़क दुर्घटना में 48 वर्षीय गेस्ट टीचर राजेश बाला शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर चालक का पीछा कर सांगीपुर नाके के पास डंपर को रूकवाया। लेकिन तभी डंपर को मौके पर छोड़कर डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

जुब्बल के एसके रोड पर स्थिरकारी स्कूल में जेबीटी त सगेस्ट टीचर

मृतक गेस्ट टीचर राजेश बाला गांव जुब्बल के एसके रोड पर स्थिरकारी स्कूल में जेबीटी त सगेस्ट टीचर थी, जो 2006 में गेस्ट टीचर के तौर पर गांव के सरकारी स्कूल में भर्ती हुई थी। पुलिस ने मृतक गेस्ट टीचर के जेठ की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। गेस्ट टीचर की सड़क दुर्घटना मेें मौत होने पर गांव जुब्बल व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक गेस्ट टीचर राजेश बाला शर्मा की जुब्बल में ससुराल थी। जबकि वह पिछले 7-8 वर्षो से गांव बाबैन में अपने पति डॉ. महेंद्रपाल शर्मा के साथ रहती थी।

मृतक राजेश बाला शर्मा 2 लड़कों व एक लड़की की मां थी। बताया जा रहा है कि मृतक टीचर के एक बेटे की कुछ समय में शादी होने वाली थी। मृतक टीचर राजेश बाला शर्मा हर रोज बाबैन से गांव जुब्बल के सरकारी स्कूल में कार्यरत थी। स्कूल में जेबीटी टीचर के तौर पर वह मिड डे मिल की इंचार्ज भी थी। जैसे ही दुर्घटना में टीचर की मौत होने की जानकारी बच्चों को लगी तो स्कूल के बहुत से बच्चे भी टीचर की मौत पर रो पड़े। मृतक टीचर का बच्चों से बहुत लगाव था। उधर रादौर पुलिस ने मृतक टीचर के जेठ ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का किया जा रहा प्राथमिकता से हल : उपायुक्त मनदीप कौर