(Yamunanagar News) जगाधरी। बूड़िया क्षेत्र के शहजादपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर बनेगा। ग्रामीणों के सहयोग से बनने वाले इस भव्य मंदिर की शनिवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पूजन कर नींव की ईंट रखी। उन्होंने ग्रामीणों को मंदिर निर्माण में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। गांव में बनने वाले नए गुरु रविदास मंदिर बैठने के लिए बड़ा हाल, पूजा घर, ध्वज स्थल व अन्य सुविधाएं होंगी। इससे पूर्व ग्रामीणों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गांव में प्रभात फेरी निकाली। जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। भजनों के माध्यम से गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया।
अनेक सुविधाओं से लैस होगा शहजादपुर का भव्य गुरु रविदास मंदिर
प्रभात फेरी के बाद मंदिर परिसर में नए मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई की गई। भव्य मंदिर की नींव की ईंट रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पूजन के साथ मंदिर की नींव की ईंट रखने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूजन के साथ विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, सरपंच मनमोहन सिंह, भाजपा बूड़िया मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर व गांव के मौजिज लोगों ने नींव की ईंट रखकर मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपना सारा जीवन धर्म प्रचार व आम जन मानस की सेवा में लगा दिया।
विधायक अरोड़ा ने मंदिर निर्माण में ग्रामीणों का हर तरह से सहयोग करने का दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि आज हर आदमी मेरा मेरा कह कर एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है। इसी भेदभाव को खत्म करने के लिए गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपनाएं। उनकी शिक्षाओं को जीवन में डालकर जीवन को संवारे। उन्होंने कहा कि संस्कारवान व शिक्षित समाज व राष्ट्र ही तरक्की कर सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गांव में लाखों रुपये की लागत से अंबेडकर भवन, टाइल वर्क, श्मशान घाट का पक्का रास्ता, गलियों व नालियों का निर्माण व अन्य विकास कार्य कराए। संत गुरु रविदास जी के भव्य मंदिर के निर्माण में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंदिर निर्माण में ग्रामीणों का हर तरह से सहयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति