Yamunanagar News : स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतर आइडिया जरूरीः डॉ सुरिंद्र कौर

0
93
स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतर आइडिया जरूरीः डॉ सुरिंद्र कौर
स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतर आइडिया जरूरीः डॉ सुरिंद्र कौर

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशलन इनोवेशन काउंसिल, इंक्यूबेशन स्किल डेवलपमेंट एंड इंप्लॉयमेंट जनरेशन सेल व नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरप्रोन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डवलेपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय बिजनेस प्लान पीच प्रोग्राम पर वर्कशाप रविवार को संपन्न हो गई। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर प्रवीन अजमानी, निसबड के स्टेट हेड हरिमोहन, को-ओडिनेटर शोभित मैथानी व रमन चावला, व्यावसायी प्रवीन स्याल मुख्य वक्ता रहे।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, कंप्यूटर साइंस विभाग से ममता थापर, जनसंचार विभाग से नेहा ठाकुर, अर्थशास्त्र विभाग से जसमित कौर ने भी छात्राओं को डिटेल बिजनेस प्लान के बारे में व्याख्यान दिए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, कार्यक्रम को-ओडिनेटर डॉ अनीता मौदगिल, आईसीसी कनवीनर विवेक ने संयुक्त रूप से कार्यर्क्रम की अध्यक्षता की।

नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं : मैनेजर प्रवीन 

मैनेजर प्रवीन आजमानी ने कहा कि कोई भी नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं चलाई गई है। जिनके लिए सरकार की ओर से अनुदान भी मुहैया करवाया जाता है।

डॉ सुरिंद्र कौर ने छात्राओं को अलग-अलग स्टार्टअप के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आइडिया का होना बेहद जरूरी है। छात्राएं अपने आसपास के क्षेत्र की जरूरतों को समझें और उस आइडिया पर काम करें। बडे शहरों में उबर कैप कंपनी के क्लीनर आसानी से मिल जाते है। जो एक दिन में पूरे घर की साफ सफाई कर देते हैं। उन आइडिया को छोटे शहरों में भी अप्लाई किया जा सकता है।

ममता थापर ने छात्राओं को बिजनेस प्लान तैयार करने के बारे में बताया। नेहा ठाकुर ने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत करने की जानकारी दी। जसमीत कौर ने बिजनेस को शुरू करने से पहले डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जानकारी दी।

व्यावसायी प्रवीन स्याल ने छात्राओं को बिजनेस में आने वाले चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्केट रिसर्च के बाद ही बिजनेस शुरू करना चाहिए। छात्राओं ने पोस्टर गैलरी के जरिए अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत किया। जिनकी सभी ने तारीफ की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनिका सेठी व परमेश कुमार ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें