(Yamunanagar News) साढौरा। कोलकाता की डाक्टर के साथ हैवानियत के विरोध में हक की आवाज संगठन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। दिवंगत डाक्टर की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ ही इस कुकृत्य के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। कैंडल मार्च में हक की आवाज संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ नगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए। सगंठन के प्रधान कुलवंत सैनी ने कहा कि महिला डाक्टर के साथ हुए इस कुकृत्य ने सभी को झकझोर दिया है।

इसलिए इसके दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की जाती है। सुषमा शर्मा व डॉली कालरा ने सरकार से मांग की है कि ऐसी दरिंदगी और हैवानियत भरे मामलों पर कानून और सख्त से सख्त होना चाहिए। ताकि कोई भी पुरुष ऐसी हैवानियत करने से पहले सजा मिलने की बात सोच ही कर कांप जाए। माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ बचपन से ही गुड टच और बेड टच के बारे में बात करनी चाहिए। स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को आत्मरक्षा हित में सेल्फ ट्रेनिंग भी अनिवार्य कर देनी चाहिए ताकि जब कोई दरिंदा इस तरह की दरिंदगी करने पर उतारू हो तो बच्चियों उसको मुंहतोड़ जवाब दे सके । इस दौरान पवन सैनी, पंकज सैनी, माया राम, सतपाल शर्मा, पंकज चुघ, गुरविन्द्र सिंह सरावां, मंगतराम सैनी, गुरविन्द्र सिंह चहल व धर्मपाल सैनी भी मौजूद रहे।