Yamunanagar News : जिले में चलाया गया बडे वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान

0
169
A campaign to put reflector tape on big vehicles was launched in the district
लकडी की ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए

(Yamunanagar News) यमुनानगर। घने कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। ऐसे मे आरटीओ विभाग के अधिकारी सडकों पर नजर आ रहे है। विभाग के इंस्पेक्टर विकास यादव ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया। इसके तहत ट्रक, ट्रालियोंं व बडे वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इंस्पेक्अर विकास यादव ने रिफ्लेक्टर टेप लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया और लोगों को रिफ्लेक्टर टेप लगाने को लेकर जागरूक किया। यह अभियान मोटर व्हीकल आफिसर सुरेंद्र रेढू की देखरेख में किया गया।

वाहनों को सख्त निर्देश, रिफ्लेक्टर टेप लगाए, इसके बिना कार्यवाही तय

आरटीओ इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि सर्दी का मौसम है ऐसे में सभी नियमों का पालन करें। सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोहरा छाने लगता है। ट्रक व बडे वाहन चालक रात में भी गाडियों लेकर चलते हैं। ऐसे में उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे उनका खुद का बचाव हो। साथ ही दूसरे वाहन चालक भी बच सके। इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं। जिससे दूर से आने वाले वाहन चालक को घने कोहरे में भी नजर आ जाए। सभी वाहनों पर यह रिफ्लेक्टर टेप होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि कोई भी वाहन चालक बीच सडक़ पर न खडा करे। कई बार सडक पर वाहन खडा होने से पीछे जाम लग जाता है। दुर्घटना का भी खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि वह सडक किनारे वाहन न खडा करे। सभी अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं। इससे घने कोहरे में भी नजर आएगा। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सभी आटो चालक नियमों का पालन करें। जब तक सर्दी का मौसम है और कोहरा छाया हुआ है, तब तक वाहनो के ध्यान से चलाए। रिफ्लेक्टर टेप दूर से चमकती है, इससे टेप को वाहनों पर जरूर लगाए। वही गन्ने का सीजन है, ऐसे में किसान गन्ना लेकर शुगर मिल में आते है, ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाए। लकडी मंडी में उतर प्रदेश, हरियाणा, उतराखंड से लकडी की ट्रालियां आती है। यहां पर भी चालकों को जागरूक किया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त