Yamunanagar News : युवक से 960 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

0
174
960 banned narcotic capsules recovered from a youth, accused youth arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी कर्ण 

(Yamunanagar News) साढौरा। पुलिस ने पहाड़ीपुर नाका के पास से वार्ड 5 मोहल्ला नारायण दास का रहने वाले कर्ण पुत्र श्याम लाल को 960 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल सहित काबू किया है। आरोपी कर्ण काफी लंबे समय से नशीले कैप्सूल बेचने के अलावा सप्लाई का काम रहा था। एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि आरोपी कर्ण द्वारा नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा किए जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने पहाड़ीपुर नाका पर नाकेबंदी की। इसी दौरान कर्ण बाइक पर आता हुआ नजर आया। पुलिस टीम को देखकर कर्ण बाइक को लेकर पीछे की तरफ मुडऩे लगा। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से कर्ण को बाइक सहित काबू कर लिया गया।

आरोपी कर्ण की तलाशी लेने पर उसने किसी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी देने बारे इच्छा जाहिर की। मौके पर एक्साइज विभाग के निरीक्षक अनिल सैनी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 960 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दवा नियंत्रक अधिकारी ने इन कैप्सूल के प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल होने की पुष्टि की। आरोपी कर्ण को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि कर्ण के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसे रिमांड पर लेकर कैप्सूल लाने के ठिकाने के अलावा किन जगहों पर सप्लाई करता था। इसकी जानकारी हासिल की जाएगी।