21 जून को मनेगा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
286
8th International Yoga Day on 21st June
8th International Yoga Day on 21st June

आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News:
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को जिले में 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षो उल्लास से मनाया जाएंगा। यह जिला स्तर कार्यक्रम तेजली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोग एक साथ योगा करेंगे।

तैयारियां जांचने के लिए डीसी ने ली बैठक

डीसी ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि यह दिवस भव्य रूप से मनाया जाए। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग लें यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने बैठक में ही विभागों की डयूटी भी लगाई कि किस विभाग से कितने अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ खण्ड स्तर पर रादौर, बिलासपुर, प्रतापनगर, छछरौली, सरस्वती नगर में भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

एसडीएम को बनाया नोडल अधिकारी

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार को नोडल बनाया गया है और अन्य खण्ड स्तर के कार्यक्रम के लिए सम्बंधित एसडीएम नोडल रहेंगे। यह कार्यक्रम आयुष विभाग द्वारा मनाया जाता है। कार्यक्रम की व्यवस्था के नोडल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. विनोद पुण्डीर रहेगे।

उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह योगा दिवस के कार्यक्रम में अपने विभाग के अधिक से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजे और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिस विभाग की डयूटी लगाई गई है वह बिना किसी लापरवाही के अपनी डयूटी करें।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.