Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के 80 विद्यार्थियों को सम्मानित किया

0
79
80 students of St. Lawrence International School were honored

(Yamunanagar News) जगाधरी। श्री सिद्धिविनायक काम्प्लेक्स बिलासपुर में स्थापित सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में जन कल्याण समिति प्रतापनगर के सौजन्य से “प्रतिभा सम्मान समारोह” अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय परीक्षा परिणामो के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी विपिन सिंगला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल, बी आर सी नरेश पाल, बी आर सी धर्म सिंह राठी, डा रजनी सहगल व संदीप गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।

मुख्यातिथि विपिन सिंगला ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी

मुख्यातिथि विपिन सिंगला ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बी आर सी नरेश पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आपकी मेहनत और लगन से आपको यह सफलता मिली है और आपका अच्छा प्रदर्शन आपके उज्जवल भविष्य की और एक कदम है जो आपके लक्ष्यों को पाने में मददगार साबित होंगे ।

विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा की हमें अपने छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमो में सम्मानित होने से विद्यार्थियों की सकारात्मक सोच बदलती है और वह अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की और बढ़ते है। कार्यक्रम के दौरान वान्या, युविका, अकशा, सरगम, विराज शर्मा, अनन्या, वान्या, मेंविण, गीत, आरवी, अगमजीत, माहिर, सवरींन, आरना, जपनूर, जपजोत, हरिका, आरव, विराज, वीर, हीतान्शी, वैभव, लविश, दीपश्री, कनिष्, परनीत, प्रभदिल, नमन, हरवीर, आरुष, देवेश, चिंतन, कृत, रिया, काव्या, धृति, दीपांशु, मयंक, जशनप्रीत, किरणप्रीत, प्रभदीप, समीर, भव्या , चारवी, यश्वी व् अन्य विद्यार्थयों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियां स्वागत गीत, सोशल मीडिया द्वारा विद्यार्थियों पर होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाती स्किट व भंगड़ा की सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी। इस अवसर पर डा रजनी सहगल, विक्रांत गुलाटी, मीणा रोहिला, राखी बांगा, संदीप गुप्ता, मधुकर चौहान, राजेश कश्यप, प्रदीप गर्ग, संजीव चनालिया, असलम खान ,अमन बिंद्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत