(Yamunanagar News) साढौरा। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नगरपालिका से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए रोजाना नगरपालिका कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने बताया कि मंगलवार तक समाधान शिविर में 11 शिकायत पहुंची। इनमें से परिवार पहचान पत्र से संबंधित तीन, सफाई से संबंधित चार तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित एक शिकायत का समाधान कर दिया गया है। जबकि गलियों के निर्माण संबंधित तीन शिकायतें पेंडिंग हैं। गलियों के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शालिनी शर्मा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण कस्बे में विकास कार्य रुक गए थे। इन कार्यों पर भी त्वरित गति से काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित