Yamunanagar News चौधरी कालोनी में भाजपा नेता ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
167
Yamunanagar News

यमुनानगर:(Yamunanagar News) भाजपा नेता नितिन कपूर ने चौधरी कॉलोनी वार्ड 10 में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे। भाजपा नेता को लोगों ने प्रमुख रूप से सडक़, नाली, लाइटों की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बुलाया। नितिन कपूर ने सब की बात सुनी। मौका देखकर जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि भाजपा केवल पार्टी नहीं एक विचार है जो सभी को साथ लेकर चलना जानती है। क्षेत्र के सभी लोग परिवार का हिस्सा है। समाज को परिवार का हिस्सा मान कर ही विकास कार्य किए जाते हैं। आप सभी को एक बेहतर जीवन देना हमारी प्राथमिकता है। पिछले 10 साल में सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है जिससे लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। स्वच्छता को लेकर भी बात रखी और कहा कि स्वच्छता केवल सरकार नहीं हमारी स्वयं की भी जिम्मेदारी भी बनती है। हम कोई भी कचरा बाहर न फैंके डस्टबिन में इक_ा करें और उसको उचित समय पर उचित जगह पहुंचने का दायित्व हमारा ही बनता है जिससे हमें कहीं बीमारियों से मुक्ति मिलती है और हमारा आस पास का एरिया स्वच्छ रहता है प्रत्येक नागरिक को देशहित की भावना के साथ चलना चाहिए और आप सभी को जल्द ही इन समस्याओं से निजात कराया जाएगा। भाजपा नितिन कपूर ने कहा कि वह निरंतर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं जहां भी किसी को कोई समस्या हो मैं दिन-रात सेवा में जुटा हूं। आप मुझसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर राम नारायण, सोम प्रकाश, डाक्टर नीरज चावला, पम्मी,राज कुमार, मोहित, सोनू कालरा, टोनी, नरेश कुमार, संजू कुमार,पवन कुमार, आरती,सुनीता, रचना, शिल्पा, ममता, सोनिया आदि और भी प्रमुख लोग मौजूद रहे।