(Yamunanagar News) साढौरा। पुलिस ने रसूलपुर गांव के पास सिंटू उर्फ काला पुत्र कर्ण सिंह को 720 नशीले कैप्सूल सहित काबू किया है। आरोपी सिंटू काफी लंबे समय से यूपी से नशीले कैप्सूल लाकर आसपास के गांवों में बेचने के अलावा सप्लाई का काम रहा था। एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि सिंटू द्वारा नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा किए जाने की सूचना पर पुलिस ने रसूलपुर के टी प्वाईंट पर नाकेबंदी की। इसी दौरान सिंटू स्कॉर्पियो कार में आता हुआ नजर आया। रसूलपुर गांव के रविकांत की मौजूदगी में सीटू की स्कॉर्पियो कार को रोका गया। सिंटू की कार की तलाशी लेने पर उसने किसी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी देने बारे इच्छा जाहिर की। मौके पर ईटीओ राजपाल की मौजूदगी में तलाशी लेने पर इस कार से 720 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दवा नियंत्रक अधिकारी ने इन कैप्सूल के प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल होने की पुष्टि की। सिंटू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि सिंटू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।उसे रिमांड पर लेकर कैप्सूल लाने के ठिकाने के अलावा किन्हें बेचता था, इसकी जानकारी ली जाएगी। सिंटू उर्फ काला के पकड़े जाने पर रठाली सहित घाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सिंटू की कारगुजारी के कारण युवा वर्ग नशे की लत का शिकार होकर बर्बाद हो रहा था।