Yamunanagar News : विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से हड़पे 72 लाख

0
13
72 lakhs extorted from two people in the name of sending them abroad

(Yamunanagar News) साढौरा। बेटों को अमेरिका भेजने के नाम पर दो लोगों ने सालेहपुर निवासी रमेश कुमार व असगरपुर निवासी केहर सिंह से 36-36 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। बाद में उनके बेटों को अमेरिका की बजाय साउथ अफ्रीका से ही वापस घर लौटना पड़ा। साढौरा थाना पुलिस ने रमेश व केहर सिंह की शिकायतों पर आरोपी निवासी बाबैन की सैनी कॉलोनी के विपिन कुमार व पंजाब के पटियाला राजपुरा निवासी संजीव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

सालेहपुर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र के बाबैन की सैनी कॉलोनी निवासी विपिन कुमार लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। आरोपी ने रसूलपुर गांव में दफ्तर खोला हुआ है। 15 जनवरी को वह और उसका भतीजा तरसेम आरोपी विपिन के दफ्तर में गए। उसने आरोपी विपिन से अपने बेटे पंकज कुमार को विदेश भेजने को लेकर बात की। आरोपी ने पंकज को अमेरिका भेजने का आश्वासन देते हुए 46 लाख रुपये का खर्च बताया। कुछ रुपये कागजात के साथ देने होंगे। बाकी के रुपये पंकज के फ्लाइट में बैठने और बाकी के अमेरिका पहुंचने पर देने होंगे। आरोपी की बातों में आकर उसने उसे बेटे के दस्तावेज व नौ लाख रुपये दे दिए। 20 जनवरी को आरोपी ने फोन कर बताया कि 24 जनवरी को उसके बेटे पंकज की अमेरिका के लिए फ्लाइट है।

अपने बेटे को विदेश भेजने की तैयारी करों। 24 जनवरी को आरोपी उसके बेटे पंकज को अपने साथ ले गया। दस दिन बाद आरोपी विपिन ने उन्हें फोन किया कि उसका बेटा थाईलैंड पहुंच गया है। सात लाख रुपये उनके रसूलपुर स्थित दफ्तर में जमा करवा दे। आरोपी पर विश्वास करके उनसे सात लाख रुपये भी आरोपी के दफ्तर में जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपी ने 20 लाख रुपये अपने साथी पटियाला के राजपुरा निवासी संजीव कुमार को देने के लिए कहा। तब उन्हें पता चला कि आरोपी विपिन ने असगरपुर निवासी केहर सिंह के बेटे रोहित को भी अमेरिका भेजने के लिए 46 लाख रुपये मांगे है।

केहर सिंह से भी आरोपी 16 लाख रुपये ले चुका है और उसे भी 20 लाख रुपये देने के लिए राजपुरा निवासी संजीव के पास जाना है। तब वह और केहर सिंह विपिन के साथ राजपुरा अनाज मंडी में पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात संजीव कुमार से हुई। आरोपियों ने उससे व केहर सिंह से 20-20 लाख रुपये और ले लिए। इस तरह उन दोनों से आरोपी 36-36 लाख रुपये ले चुके थे। तब आरोपियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन दोनों के बेटे जल्द ही अमेरिका पहुंच जाएंगे। अमेरिका पहुंचने पर बकाया राशि जमा करानी होगी।

लेकिन कुछ दिन बाद उन दोनों के बेटे साउथ अफ्रीका से ही वापस घर लौट आए। जब उन्होंने आरोपियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने 20 दिन में उनके रुपये लौटाने की बात कहीं, लेकिन अब आरोपियों ने उनके रुपये देने से भी मना कर दिया है। परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई।

साढौरा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पीडि़तों की तरफ से अलग अलग शिकायत थाने में पहुंची है। दोनों की शिकायतों पर आरोपी विपिन व संजीव के खिलाफ अलग अलग केस दर्ज किए है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित