Yamunanagar news : 65 बच्चों ने किया साहिबजादों की शहादत का बखान

0
194
65 बच्चों ने किया साहिबजादों की शहादत का बखान
65 बच्चों ने किया साहिबजादों की शहादत का बखान

(Yamunanagar News) साढौरा। गुरुद्वारा जन्म स्थान पीर बुधुशाह में गुरुवार रात को चार साहिबजादों व माता गुर्जर कौर की शहादत को समर्पित समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान 65 बच्चों ने कविता पाठ, शब्द गायन व भाषण के माध्यम से साहिबजादों की शहादत का बखूबी बखान किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलविन्द्र सिंह चड्‌ढा ने कहा कि हमें अपने इतिहास को याद रखना चाहिए कि कैसे साहिबजादों जैसे वीरों ने अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में गुरु इतिहास व गुरु शिक्षा के प्रति लगाव पैदा होता है। मौके पर मंगतराम सैनी, नवीन भसीन, सतपाल शर्मा, नरेश बक्शी, हरभजन सिंह चड्‌ढा, गुरप्रीत सिंह चड्‌ढा, विनस सिंह भाटिया, हरनेक सिंह व विवेक सिंह साहनी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई