(Yamunanagar News) यमुनानगर। दीन बन्धु सर छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया। जिसका आज समापन हुआ। समापन समारोह से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन थर्मल पावर प्लांट के एसई नरेश कंबोज द्वारा किया। इस दौरान उनके साथ फैक्ट्री मैनेजर अजय सिंगला, एईर्ई नवीन कुमार, वीनस इंजी. प्राईवेट कंपनी के अधिकारी देवदत्त पात्रा, अधिकारी जसबीर सिंह, ऑपरेशन इंचार्ज मनीष कुमार उपस्थित रहे ।
कल्याण विकसित भारत, एक पहल के तहत कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए सुरक्षा और कल्याण विकसित भारत, एक पहल के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें सुरक्षा सप्ताह को लेकर कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों व सुरक्षा कवच पहनने की हिदायत दी गई । पहले कर्मचारियों का एक प्रश्नोंतरी के तहत परीक्षा ली गई।
जिसमें सुरक्षा से संबंधित प्रश्न रहे गये और जिन कर्मचारी ने इसके सही उत्तर दिये उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । डीसीआरटीपीपी प्रांगण में कर्मचारियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । कर्मचारियों को यह हिदायते दी गई कि वह हमेश सुरक्षा उपकारों व सुरक्षा कबच में रहे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। प्रशंसा पुरस्कार से कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta प्रीमियम होने के साथ मिड बजट और रेलेबिलिटी, देखें फीचर्स