Aaj Samaj (आज समाज), Yamunanagar News, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
77 वे स्वतंत्रता दिवस को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। वहीं जिले के गांव फेरूवाला के सरकारी स्कूल में टीचर ने आने पर बच्चे इंतजार कर बिना झंडा फहराए घर लौट गए। जब इस बारे में मुख्य टीचर इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत खराब हो गई थी दूसरी मैडम की ड्यूटी लगाई गई थी शायद वह नहीं गई होगी।
स्कूल में झंडा न फहराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्कूल में झंडा न फहराने की वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल की ग्रामीण सोनू ने वीडियो में बताया कि उनके गांव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल है और इसमें चार मैडम की ड्यूटी है 15 अगस्त के लिए बच्चे तैयार होकर स्कूल में पहुंचे लेकिन स्कूल में टीचर नहीं आई बच्चे स्कूल में उनका इंतजार करते रहे कमरों का गेट भी नहीं खोला गया। वीडियो में बच्चे भी कह रहे हैं कि स्कूल में टीचर नहीं आई जिस कारण ध्वजारोहण के कार्यक्रम स्कूल में नहीं हो पाया।
जब इस बारे में मैडम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अचानक बीमार हो गई थी अंजू मैडम को ध्वजारोहण के कार्यक्रम के लिए कहा गया था वह नहीं पहुंची। मैडम कैथल की रहने वाली है। मैडम बार-बार फोन पर कहती रही कि खबर मत छापना सॉरी। बाद में मैडम ने कहा कि हम गए थे तिरंगा छोटा था जहां पर बड़ा तिरंगा लगाना था वह खराब है।
उधर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बामणी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा यह गंभीर मामला है इसके बारे में रिपोर्ट ली जाएगी। जिसकी भी खामी इस मामले में सामने आएगी उसे पर सख्त कार्रवाई होगी। क्योंकि यह लापरवाही बर्दाश्त के योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर