Yamunanagar News : मुल्तान सभा की ओर से 44 वे मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन

0
139
44th Multan Jot Festival organized by Multan Sabha
शहर के पक्के घाट पर मुल्तान जोत यात्रा का स्वागत करते रोटरी क्लब के सदस्य। 
(Yamunanagar News) रादौर। मुल्तान सभा रादौर की ओर से रविवार को शहर के गीता भवन मंदिर में 44 वे मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन किया गया। मुल्तान सभा के प्रधान डॉ. अशोक मिगलानी के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सभा के सदस्यों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए सुख शांति की कामना की। जिसके उपरांत सभा के सैंकड़ों सदस्यों ने मुल्तान जोत के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया।
शोभायात्रा गीता भवन मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार से होते हुए पश्चिमी यमुना नहर के पक्के घाट पर समाप्त हुई। इस दौरान पक्के घाट पर लगभग 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने मुल्तान जोत की पूजा की। वहीं रोटरी क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी व उप प्रधान भारत माटिया नेतृत्व में सदस्यों ने पक्के घाट पर मुल्तान जोत यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से शोभायात्रा में आए श्रद्धालुओं को फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। सभा के सदस्यों ने शोभायात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों से डांडिया खेला।
पक्के घाट पर मुल्तान सभा के सदस्यों ने मुल्तान जोत का पश्चिमी यमुना नहर में विसर्जित किया। सभा की ओर से पक्के घाट पर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान डॉ. अशोक मिगलानी व वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल अरोड़ा ने बताया कि मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में किया जाता है। इसका सबसे बड़ा आयोजन हरिद्वार में होता है। वहीं सभा की ओर से हर वर्ष हवन यज्ञ व शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर डॉ. अशोक मिगलानी, डॉ. एससी सैनी, दारी मनचंदा,  देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, सतीश चौधरी, दीपक मेहता, मुकेश अरोड़ा मक्की, सचिन पुरूथी, मोहित गर्ग, घनश्यामदास मनचंदा, रमेश कुमार, रविंद्र शर्मा, प्रीतपाल बेदी, रमेश मेहता, प्रदीप मिढ्डा, जयगोपाल सेतिया, रमेश पहुजा, ब्रह्मप्रकाश टंडन, ओमप्रकाश संदूजा, मूलराज, भारत भूषण मेहता, वासुदेव मलिक, राम नारायण, कृष्णलाल, हरगोपाल, पूर्णचंद, अनिल अरोड़ा, गणेशदास आहूजा, लेखराज आहूजा, केशव नसीब, नंदकिशोर, दर्शन मनचंदा, सुनील माटिया, राजू मटरेजा, जगदीश मुटरेजा, बंटी मुटरेजा, रिंकू आदि मौजूद रहे।