• नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में 40 व जगाधरी में पहुंची तीन शिकायतें
  • 29 प्रॉपर्टी आईडी, पांच परिवार पहचान पत्र संबंधित व बाकी अन्य समस्याओं की पहुंची शिकायतें

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर व जगाधरी में आयोजित समाधान शिविरों में वीरवार को 43 शिकायतें पहुंचीं। इनमें 40 शिकायतें नगर निगम कार्यालय यमुनानगर व तीन शिकायत जगाधरी स्थित निगम कार्यालय में आई। जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। हरियाणा सरकार के आदेशों पर नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने की। समाधान शिविरों में 29 शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी, पांच परिवार पहचान पत्र, दो स्ट्रीट लाइट, एक पीएमएवाई व बाकी शिकायतें गली निर्माण, सफाई, अतिक्रमण व निगम संबंधित अन्य समस्याओं की रही।

लंबित शिकायतों का जल्द निवारण करने के उप निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इसी तरह जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में एक्सईएन विकास धीमान व कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। यहां निगम के एक से सात वार्ड तक की समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। वीरवार को यहां अतिक्रमण, नाली निर्माण व सफाई संबंधित शिकायतें पहुंची। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है।

वह अपनी समस्या की लिखित में शिकायत लेकर शिविर में आए। शिकायत देने के लिए आधार कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र साथ लाए। निगम कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। जो एक माह तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। कुछ शिकायतों का निवारण मौके पर किया जा रहा है। कुछ ऐसी शिकायतें है, जिनके समाधान के लिए दस्तावेज व पोर्टल पर जांच की आवश्यकता है। ऐसी शिकायतों का समाधान जांच के बाद किया जा रहा है। मौके पर एक्सईएन सुखविंदर सिंह, जेडटीओ अजय वालिया, एटीपी आशीष, सीएसआई सुनील दत्त, एमई दीपक सुखीजा, एमई कुलदीप यादव, एमई राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर