Yamunanagar News : कार से अवैध देसी शराब की 35 पेटी बरामद कर, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
158
35 boxes of illegal country liquor recovered from the car one accused arrested
(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो इन्हीं अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस चोकी बुढिया गेट की टीम ने कार से अवैध देसी शराब की 35 पेटी (15 पेटी (180 बोतल) व 20 पेटी पव्वे(1000 पव्वे) बरामद कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की।
              इंचार्ज अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अपनी कार भारी मात्रा मे शराब लोड करके गुप्ता पैलेस जगाधरी के पास किसी के इंतजार में खड़ा है। इस सूचना पर एएसई प्रवीन कुमार मुख्य सिपाही   निर्मल ,प्रवीण व सिपाही प्रदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौका पर पहुंचकर एक युवक को कार सहित काबू किया। पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान पंकज कुमार पुत्र सुरिंदर वासी गाँव शादी पुर जिला कुरूक्षेत्र बताया। जब कार को चैक किया गया तो उसमें अवैध देसी शराब की 15 पेटी (180 बोतल) व 20 पेटी पव्वे (1000  पव्वे ) कुल 35 पेटी बरामद हुए। जिस बारे आरोपी को परमिट व लाईसेंस पेश करने बारे कहा गया जिसनें शराब बारे कोई भी लाईसेंस व परमीट पेश नही किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।