Yamunanagar News : नगर निगम कार्यालय में लगे शिविर में पहुंची 32 शिकायतें, आठ का मौके पर समाधान

0
6
32 complaints reached the camp organized in the Municipal Corporation office
नगर निगम कार्यालय में लगाए गए शिविर में समस्या सुनते निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अन्य अधिकारी।
  •  शिविर में प्रॉपर्टी आईडी से पहुंची अधिकतर शिकायतें, लंबे समय से लंबित शिकायतों का हुआ समाधान

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सरकार के आदेशों पर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में निगमायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के पहले दिन प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व योजना व निगम संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए 32 शिकायतें पहुंची। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।

जबकि बाकी शिकायतों का जल्द समाधान करने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में ज्यादा शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी संबंधित आई। इसके अलावा जगाधरी नगर निगम कार्यालय में लगाए गए समाधान शिविर में दो शिकायतें पहुंची। सरकार के आदेशों पर ये समाधान शिविर एक माह तक जारी रहेंगे। जहां कोई भी शहरवासी नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकते हैं। शिविर में शिकायत देने के लिए आधार कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र लाना जरूरी है।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों पर मंगलवार से निगम कार्यालय में समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर के पहले दिन 32 शिकायतें पहुंची। शिकायतें विभिन्न समस्याओं से संबंधित है। कुछ शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित थी। कुछ डवलेपमेंट चार्ज, सफाई, इंजीनियरिंग वर्क व पार्क के रखरखाव संबंधित रही। आठ से दस शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। जिसमें प्रॉपर्टी आईडी में नाम, मोबाइल नंबर व एरिया बदलाव की थी। कुछ शिकायतें ऐसी थी, जिनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद इनका भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगाधरी नगर निगम कार्यालय व यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित निगम कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जहां कोई भी शहरवासी संबंधित दस्तावेज लाकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करवा सकता है। प्रॉपर्टी धारक आईडी की त्रुटियां ठीक कराने के लिए रजिस्ट्री, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी से लिंक मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज साथ लेकर आएं। ताकि उनकी प्रॉपर्टी से संबंधित समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा सके। इसके अलावा शिविर में स्वामित्व योजना, स्ट्रीट लाइट, डवलेपमेंट चार्ज, टैक्स, सफाई, इंजीनियरिंग वर्क व निगम संबंधित अन्य समस्याओं की शिकायत कर सकते है। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंद्र सिंह, एटीपी आशीष, सीएसआई सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।

प्रॉपर्टी आईडी ठीक कराने को छह माह से भटक रहा, अब दस मिनट में हुई ठीक – हरविंद्र सिंह

भाटिया नगर निवासी हरविंद्र सिंह ने बताया कि लगभग उनकी नई प्रॉपर्टी आईडी में उनका नाम हटा दिया गया था। जबकि पुरानी आईडी में उनका नाम था। इसे ठीक कराने के लिए उसने छह माह पहले ऑब्जेक्शन लगवाया था। लेकिन समाधान नहीं हुआ था। आज सुबह वह समाधान शिविर में पहुंचा और निगम आयुक्त का अपनी शिकायत दी। शिकायत देने के दस मिनट के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो गया।

कुछ ही मिनट में प्रॉपर्टी आईडी का एरिया हुआ ठीक – नरेश कुमार

मॉडल कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसकी प्रॉपर्टी 84 वर्गगज है। कुछ माह पहले उसे पता चला कि उसकी प्रॉपर्टी आईडी में उसकी प्रॉपर्टी 119 वर्ग गज दिखाई हुई है। इसे ठीक कराने के लिए वह काफी समय से भटक रहा था। आज वह नगर निगम कार्यालय में इसे ठीक कराने के लिए पहुंचा। जहां कुछ ही मिनट में उसकी प्रॉपर्टी आईडी ठीक कर दी गई। इसके लिए वह सरकार व निगम आयुक्त आयुष सिन्हा का आभार व्यक्त करता है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक