(Yamunanagar News) जगाधरी। खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है।
खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि 3 मार्च को जिला में विभिन्न नाकों पर वाहनों की चैकिंग की गई तथा अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त वाहनों को सीज किया गया तथा चालान भी किए गए। उन्होंने बताया कि जगाधरी उपमंडल के तहत लगे नाकों पर कुल 146 वाहनों की चैकिंग की गई।

नाकों पर कुल 631 वाहनों की चैकिंग की गई

इसी प्रकार उपमंडल छछरौली के तहत लगे नाकों पर कुल 631 वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि उपमंडल रादौर के तहत भी विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि उपमंडल के तहत कुल 559 वाहनों की चैकिंग करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त 3 वाहनों को सीज किया गया तथा 8 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उपमंडल व्यासपुर के तहत लगे नाकों पर 95 वाहनों की चैकिंग की गई तथा 3 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

खनन अधिकारी ने बताया कि एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल द्वारा मोबाइल टीम के साथ भी व्यासपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया तथा 12 वाहनों के चालान करते हुए 1 लाख 47 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। इस अवसर पर उनके साथ खनन निरीक्षण अमन, आरटीए निरीक्षक गुरविंदर, रिंकू व भूप सिंह भी मौजूद रहे।
खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर निरंतर अंकुश लगाने की दिशा में सभी टीमें कार्य कर रही हंै।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर