Yamunanagar News : डीएवी पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय डॉ. कमलेश भंडारी मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

0
108
3-day sports meet organized at DAV Public School
शहर के डीएवी स्कूल में विजेताओं को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 3 दिवसीय डॉ. कमलेश भंडारी मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन करके व हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा ने कहा हर युवा के जीवन में कोई न कोई खेल होना चाहिए। खेलने से मनुष्य मानसिक व शारीरिक रूप से तंदरूस्त रहता है।

प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों ने अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे 50 मीटर रेस, मंकी रेस, बैग पैक रेस, फ्रॉग रेस, अंडर द चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक 50 मीटर रेस में भव्य, रिदम, हरमन ठाकुर प्रयाग, कियांश, कृशव, मुकुल, आरव, लावण्या ने प्रथम, धैर्य, जियांश हितांश, कैरव, दिव्यांश, आरुष, मनन, रेवांश, सिमर सैनी ने द्वितीय व आयान, रियांश शर्मा, पूर्वांक, नमित, अक्स जोत, पार्थ, रितिक, कीरत, यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में दीपांशी, कनिका, अयान सिंह, कृषिव, प्रथमेश, वर्णित, मनन, मनिक शर्मा ने प्रथम, एंजेल, जसविक, रंजन, वीरेन, हैदर, लविन, ओमकार, हर्षित ने द्वितीय व अनाया, मनकीरत सिंह, शिवांश राणा, भुवन, सूर्यांश, रिधम, भाविक, शिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर द चेयर रेस में दविशा, दिविशा, गौरिश, मनकीरत, माधव, वाणी, अन्वी कांबोज, त्रिशा ने प्रथम, अविका, विराज, योजस , साल्विन, गैरिक, दक्ष, पीहू सैनी, जसनूर ने द्वितीय व अनाया, दिया, किरत, शिवम, विहान, काव्या, मनिका, रूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैग पैक रेस में हेज़ल, एनोश, खेवाँश, गौरिश, रूद्र ने प्रथम, हरीतिका, गौरिश, मोक्ष, जयश, धारविक ने द्वितीय व दृशी, केशव अरोड़ा, ईशान, भवयदीप, मनवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में शैली, अभिराज, फर्णित, जैसमीन, लोविन, प्रेहित, हिमानी, विदिशा, विजुल, वेदिका ने प्रथम, हेल्ली, समर, देवांश, कविश, आरव, दीपांशु, अभिमन्यु, मानवी, पार्थी, शनाया, श्रुति ने द्वितीय, जिया, श्रेया, मनप्रीत, युगम, ध्रुव, प्रियांशु, हेमान्या, सृष्टि, तनिशा, वैषणवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिले रेस प्रतियोगिता में पीहू, सुरवी, निष्ठा, रेयांश, वर्णित, अंश, जसकरण, यथार्थ, गर्वित, काव्या, ईशानी, रिया, कनव, आरव, देवांश, कृष्णा, मनजोत, हुसनप्रीत, निकुंज, आरव, तनिश, रणविजय, भव्य, मेहन, माधव, देवांश, मनित, शुभी, परिधि व रजनी ने प्रथम, सत्यम, दिक्षान, आद्विक, कायरा, अदिति, धात्री, समर, मनप्रीत, अनव, यश्विन, प्रेशित, अथर्व, कुश, अक्ष, आराध्या, परिधि, ताशवी, युक्ति, सनद, जशन, मणिक, युवराज, अनिरुद्ध, रेशभ, मनवीर, मुकुल, समर्थ, योगेन, आदित्य, मयंक ने द्वितीय व रणवीर, हरमन, लवप्रीत, कुशल, निशांत, अर्थवीर, चैरिश, अवनि , काशवी, वाणी, पूर्वी, शनाया, दिया, सीरत, पूर्वा, भुविका, नव्या, आशवि, रेयांश, सैम, नक्श, पर्व सैनी, निर्भय, जसजोत, ऋषभ, प्रत्यक्ष, रौनक, एंजेल, अन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें