Yamunanagar News : मुकंदलाल नैशनल कॉलेज में शुक्रवार को 28वें रक्तदान मेले का आयोजन

0
176
28th blood donation fair organized at Mukandlal National College on Friday
शहर के मुकंदलाल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का निरीक्षण करते मुख्यातिथि व अन्य।
(Yamunanagar News) रादौर। शहर के मुकंदलाल नैशनल कॉलेज में शुक्रवार को 28वें रक्तदान मेले का आयोजन करवाया गया। रक्तदान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। रक्तदान मेले में एम्स दिल्ली की ओर से डॉ. ऋषि ने अपनी टीम के साथ सेवाएं प्रदान की। रक्तदान मेले में 141 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मेले में कॉलेज की एनएसएस, एनसीसी व क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले लोग रक्तदान करने में संकोच करते थे लेकिन आज का युवा रक्तदान मेलों में बढ़-चढ़कर रक्तदान करता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से मनुष्य समय रहते किसी जरूरतमंद इंसान को अपना खून देकर उसकी जान बचा सकता है। रक्तदान के क्षेत्र में मुकंदलाल संस्था द्वारा दिया जा रहा यह योगदान सराहनीय है। संस्था की ओर से हर वर्ष हजारों यूनिट रक्तदान करके मानवता की भलाई का काम किया जा रहा है।
हमें दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सभी को रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने में आगे आना चाहिए। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर माला शर्मा ने रक्तदान के सफल आयोजन के लिए टीचिंग, नॉन टीचिंग व अन्य सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा व प्रबंध समिति के अन्य सदस्य प्रमोद बंसल, डॉ. रमेश कुमार, ईश्वर गर्ग, राजवीर सिंह चौहान, सुभाष खुर्दबन उपस्थित रहे।