(Yamunanagar News) रादौर। शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को 27 वे विशाल रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। मेले में एम्स, नई दिल्ली,पीजीआई चण्डीगढ़, एवं ट्रामा सेंटर यमुनानगर की टीमों द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान मेले में 831 यूनिटस रक्त एकत्रित किए गए। संस्थान के निदेशक डॉ एसके गर्ग ने कहा कि संस्थान में ऊर्जा संरक्षण व नवीनकरण के संदर्भ में 290 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया है जो कि ऊर्जा बचाने में बहुत सहायक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए बायोगैस प्लांट, सोलर वाटर हीटरस, रेन वाटर हारवेस्टर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि लगाए गए हैं।
उन्होनें बताया कि संस्था के चेयरमैन अशोक कुमार सेव ब्लयू, डोनेट रैड, स्प्रैड ग्रीन की पॉलिसी पर काम कर रहे हैं और इस के अन्तर्गत संस्थान में निरन्तर गतिविधियां होती रहती हैं। करोना काल में गरीब परिवारों को जरूरत की चीजें जैसे राशन इत्यादि के पैकेट संस्थान द्वारा मुहैया करवाए गए हैं। संस्थान में जरूरतमंद स्टाफ सदस्यों को कपड़े कंबल व राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इस प्रकार संस्थान अपने आप में समाज सेवा का स्त्रोत बन गया है, जहां पर समाज की भलाई हेतू विभिन्न स्तरों पर योगदान दिया जाता रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने आए हुए अतिथियों मुकंद शिक्षण संस्थानों के चैयरमैन अशोक कुमार, प्रबन्धन समिति के सदस्यों पं ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रमोद बंसल एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। उन्होंने मेहमानों को संस्थान की उपलब्धियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जेएमआईटी संस्थान को माननीय राज्यपाल हरियाणा द्वारा रक्तदान के महत्वपूर्ण योगदान के लिए चार बार पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर रक्तदान को बढावा देने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, वाद विवाद, क्विज, गेमस, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने कई पुरस्कार जीते। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न कल्ब के बच्चों ने फलैग मार्च करते हुए संस्थान के सभी वर्गों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया वही एनएसएस कैडेट्स ने रक्तदान के लिए पास के गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया। संस्थान द्वारा तीन बार या तीन बार से ज्यादा रक्तदान करने पर 16 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्थान की यूथ रैड क्रॉस सोसाईटी ने रक्तदान को लेकर गलतफहमी पर खुला विचार मंच आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न छात्रों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
एनसीसी व एनएसएस कैडटस ने रक्तदान मेले का शुभारम्भ किया। संस्थान अपने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करता है। इस वर्ष संस्थान ने पांच कर्मचारियों जिनमे सफाई कर्मचारी, चपड़ासी व गार्डस से लेकर उच्च पद के कर्मचारी को सम्मानित किया। रक्तदान मेले के उदघाटन सफल आयोजन के लिए मुकन्द लाल शिक्षण संस्थानों के चेयरमैन अशोक कुमार व महासचिव डॉ. रमेश कुमार ने बधाई दी और सामाजिक कार्यों में छात्रों के योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार, डॉ. एसके गर्ग, डॉ विवेक शर्मा, निदेशक, डॉ. रिषी शर्मा, डॉ. यूपी सिंह, डॉ विकास जुनेजा, डॉ. विकास भारद्वाज, डॉ पंकज शर्मा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. एलएस रीन, डॉ. वंदना, अकुंश सिंगला, अनुजा गोयल, डॉ. गगनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें
जैन मुनि के सान्निध्य में जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने ली शपथ (Rewari News) रेवाड़ी।…
(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय इकाई ने विद्यार्थी हितों की…
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की गई…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का विधायक…
26 जनवरी को ढ़ोसी पहाड़ी पर होगा समापन (Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल क्षेत्र की समृद्ध…
भाजपा पार्टी कार्यालय में लगे दरबार ने विधायक ने तत्काल कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को…