Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

0
220
26th November will be celebrated as Constitution Day- Additional Deputy Commissioner

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि देश के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर सफलतापूर्वक आयोजन करना हैं। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से संविधान दिवस के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन : मुख्य सचिव विवेक जोशी

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना है। अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के दृष्टिगत जो दिशा-निर्देश दिए गए है, उनकी अनुपालन के तहत सभी कार्यों को किया जाएगा।

वीसी के उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम न बनाकर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी हैं। कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर प्रवक्ताओं द्वारा संविधान विषय पर प्रकाश भी डाला जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था। जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार ने 19 नवम्बर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवम्बर को देश में संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संविधान के महत्व बारे आमजन के साथ-साथ युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान विषयों पर स्कूलों व कॉलेजों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संविधान की प्रस्तावना का सुलेख लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संविधान विषय पर जो गतिविधियां एवं कार्यक्रम किए जाएगें उन्हें वेबसाईट पर अपलोड भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना हैं। इस मौके पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत