Yamunanagar News : प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में 21000 दीप प्रज्जवलित किये

0
65
21000 lamps were lit in the ancient Surya Kund temple
मंदिर में दीप दान करते हुए।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में दीपावली पावन पर्व के शुभ अवसर पर एवं कार्तिक मास में दीपदान अधिक महत्व होने से प्राचीन सुरजकुंड मंदिर अमादलपुर में सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी एवं यमुनानगर वासियों के द्वारा प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर पर आज 21000 दीपदान प्रज्वलित करके देव दीपावली का आनंद लिया गया, जिसमें सभी क्षेत्रवासीय एवं शहर वासियों ने बढ़-चढक़र के भाग लिया।

भगवान के दिव्य झांकियां एवं रंगोली कंपटीशन एवं 108 हनुमान चालीसा के पाठ प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर के महंत डॉक्टर गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज के मुखारविंद द्वारा दीपदान महोत्सव की महिमा को बताया गया। प्राचीन सुराजकुंड मंदिर पर दीपदान में सभी ने बढ़-चढक़र के भाग लिया एवं सपरिवार आकर के भगवान नारायण को कार्तिक मास की महिमा को जानते हुए दीपदान अर्पित करें।

मंदिर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने पूज्य महाराज श्री एवं सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा पूजन कर दीपदान को प्रारंभ कराया एवं काशी से आए हुए विद्वानों के द्वारा भव्य आरती का भी आनंद रहा। इस मौके पर उद्योगपति अमित गोयल, अभिषेक त्यागी, सतीश सैनी, रजनीश रोमी राणा जयपाल राणा, वरुण शर्मा, नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत