Yamunanagar News : कार चालक से 21.60 ग्राम हेरोईन बरामद

0
116
21.60 grams of heroin recovered from the car driver
एएनसी की गिरफ्त में आरोपी सुशील कुमार उर्फ बिचौला

(Yamunanagar News) साढौरा। यमुनानगर की एएनसी की टीम ने जांच के दौरान एक डस्टर कार के चालक के कब्जे से 21.60 ग्राम हेरोईन बरामद की है। टीम ने डस्टर कार के चालक की पहचान साढौरा बाल्मिकी बस्ती के सुशील उर्फ बिचौला के तौर पर करते हुए उसके विरुद्ध केस दर्ज करके मौके से ही गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबर से सूचना मिली थी कि सुशील हेरोईन बेचने का काम करता है जो आज भी सुशील कुमार उर्फ बिचौला अपनी कार मार्का रिनोल्ट डस्टर रंग ब्राऊन में हेरोईन बेचने के लिए मार्किट कमेटी के पास बेरी के पेड़ के नजदीक टैक्सी स्टैंड पर खड़ा है। इस सूचना के आधार पर एएनसी की टीम ने राजपत्रित अधिकारी कुलदीप सिंह नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सुशील की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सुशील की पेंट की जेब से हेरोईन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया