YamunaNagar News : चारों विधानसभा के 205 चिन्हित मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान करवाए

0
91
205 identified voters of all four assembly constituencies were made to vote by going to their homes through postal ballot
  • 27  सितंबर को भी जिले में होगी होम वोटिंग, आवेदन करने वाले दिव्यांग व 85 प्लस उम्र के मतदाताओं को सुविधा

(YamunaNagar News) यमुनानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों साढौरा, जगाधरी, यमुनानगर व रादौर में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए  27 सितंबर को घर- घर जाकर वोटिंग कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत दिवस को 12 गठित पोलिंग पार्टियों द्वारा जिला की चारों विधानसभा के 205 चिन्हित मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान करवाए गए।

उन्होंने बताया कि साढौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 पोलिंग पार्टियों ने 85 वर्ष से अधिक आयु के 15 मतदाताओं व 14 दिव्यांग मतदाताओं, जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 पोलिंग पार्टियों ने 85 वर्ष से अधिक आयु के 54 मतदाताओं व 16 दिव्यांग मतदाताओं के मतदान उनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने का कार्य किया गया।

इसी प्रकार यमुनानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 पोलिंग पार्टियों द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के 53 मतदाताओं व 16 दिव्यांग मतदाताओं  और रादौर  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2  पोलिंग पार्टियों ने 85 वर्ष से अधिक आयु के 31 मतदाताओं व 6 दिव्यांग मतदाताओं के मतदान उनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने का कार्य किया गया।  मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई और मतदान की गोपनीयता को पूरी तरह से बरकरार रखा जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : YamunaNagar News : भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं व बूथ कार्यकर्ताओं के डोर टू डोर प्रचार ने पकड़ा जोर