(Yamunanagar News) जगाधरी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 18 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश से हरियाणा में नशे की खेप बेचने के लिए आ रहे एक बाइक सवार युवक को एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कनालसी मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 18 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इंचार्ज जसविंदर सिंह लालर ने बताया कि एक युवक बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से नशा लेकर हरियाणा में कनालसी मोड़ से आएगा गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार राजकुमार, एएसआई जयपाल मराठा ललित कुलदीप सैनी की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर मोहन राणा को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव हैदरपुर निवासी रजत के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से नशा बेचने का काम कर रहा था वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे और सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…