(Yamunanagar News) यमुनानगर। राष्ट्रीय लोक अदालत 2024 कार्यक्रम के तहत न्यायिक परिसर यमुनानगर-जगाधरी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी. डिमरी की देखरेख में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 6 बैंचो में 17056 मुकदमों का निपटान किया गया तथा मुआवजे के रूप में 3 करोड़ 55 लाख 56 हजार 952 रुपये की राशि देने का काम किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदीप गोयल, मुख्य न्यायाधीश (पारिवारिक न्यायालय) जगजीत सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री इंदू बाला, सिविल जज (जूनियर डिविजन) सुश्री गौरी नारंग, सिविल जज (जूनियर डिविजन) सुश्री वसुंधरा रॉव व सिद्धांत रॉयल सिविल जज (जूनियर डिविजन) सब-डिवीजन, बिलासपुर ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया।
सुश्री कीर्ति वशिष्ठ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, यमुनानगर ने बताया कि लोक अदालतें शीघ्र तथा सरल न्याय का सबसे अच्छा माध्यम है और इसमें न केवल केसों में शामिल दोनों पक्षों के समय और धन की बचत होती है बल्कि आपसी सहमति से मामलों का निपटान होने से सम्बन्धों में मधुरता आती है। उन्होंने लोगों से लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला सेवा प्राधिकरण, यमुना नगर के हेल्पलाइन नंबर 01732-220840 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…