Yamunanagar News : समाधान शिविरों में अब तक पहुंचीं 164 शिकायतें, 44 का निवारण, 32 रिजेक्ट

0
93
164 complaints have been received in the Samadhan camps so far, 44 have been resolved, 32 have been rejected
  • सोमवार को निगम कार्यालय में लगे शिविर में पहुंची सात शिकायतें
  • उप निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश

(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों पर नगर निगम संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को कुल सात शिकायतें पहुंचीं। शिकायतों के समाधान के लिए निगम अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने की। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित तीन, स्ट्रीट लाइट संबंधित दो, परिवार पहचान पत्र संबंधित एक व अवैध कब्जा हटवाने संबंधित एक शिकायत पहुंची।

उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने एक-एक शिकायतकर्ता की शिकायत को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए। इसी तरह जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में एक्सईएन विकास धीमान व कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। लेकिन सोमवार को यहां कोई फरियादी अपनी शिकायत लेकर नहीं आया। निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में अब तक कुल 164 शिकायतें आ चुकी हैं।

इनमें से 44 का समाधान किया जा चुका है, जबकि 32 शिकायतें रिजेक्ट की गई है। बाकी लंबित शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है। जांच के बाद इन समस्याओं का भी जल्द निवारण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें।

उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है। वह अपनी समस्या की लिखित में शिकायत लेकर शिविर में आए। निगम कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है।

कुछ शिकायतों का निवारण मौके पर किया जा रहा है। कुछ ऐसी शिकायतें है, जिनके समाधान के लिए दस्तावेज व पोर्टल पर जांच की आवश्यकता है। ऐसी शिकायतों का समाधान जांच के बाद किया जा रहा है। मौके पर एक्सईएन सुखविंदर सिंह, एटीपी आशीष, जेडटीओ अजय वालिया, जेडटीओ जितेंद्र मल्होत्रा, एमई कुलदीप यादव, एमई राजेश कुमार, सीएसआई सुनील दत्त, रघुवीर सिंह, बीआई नरेश दहिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा