Yamunanagar News : तुलसी बोध ट्रस्ट द्वारा लगाया गया 14वां रक्तदान शिविर

0
68
तुलसी बोध ट्रस्ट द्वारा लगाया गया 14वां रक्तदान शिविर
तुलसी बोध ट्रस्ट द्वारा लगाया गया 14वां रक्तदान शिविर

(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीदों को नमन करते हुए दिनांक 22 मार्च शनिवार को तुलसी बोध ट्रस्ट (बाल भवन) द्वारा परशुराम भवन कांसापुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एशिया के सबसे बड़े रक्तदाता अरुण अग्रवाल जिन्होंने (247)बार ब्लड डोनेट किया।

प्रोफेसर बी.मदन मोहन (100), स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव मेहता (111), और निर्मल कोमल (50) बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। उनके हाथों दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में आसपास व दूर दराज से आए लोगों ने और कई जाने-माने चेहरे व संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देश हित के लिए भारी संख्या में रक्तदान कर शहीदों के बलिदान को याद किया गया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मेंबर अमर सिंह

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मेंबर अमर सिंह , बीडी गौतम , पूर्व सरपंच सुरेश राणा , मोक्ष धाम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शीश पाल राणा ,(जिन्होंने हमारी संस्था के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 79 वीं बार रक्तदान किया और 21 वार्ड से पार्षद मनजीत कौर ने लोगों को शहीदी दिवस की जानकारी देते हुए बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …