Yamunanagar News : डीएवी के शिविर में 138 ने किया रक्तदान

0
99
138 people donated blood in DAV camp
रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए जसपाल सिंह गिल

(Yamunanagar News) साढौरा। डीएवी कॉलेज की एनएसएस एवं एनसीसी यूनिट द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित 27वें रक्तदान शिविर में 138 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने किया। जसपाल सिंह गिल ने युवाओं को रक्तदान के महत्व बारे जागरुक किया।

युवाओं को नशे की रोकथाम तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने का आह्वान

उन्होंने युवाओं को नशे की रोकथाम तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय होने का आह्वानकिया। रक्तदान शिविर में कॉलेज के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त राजकीय आईटीआई, राजकीय पॉलिटेक्निक तथा डीएवी स्कूल सढोरा के अध्यापकों के अलावा समाजसेवी संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान किया। एनएसएस यूनिट के प्रभारी डॉ. योगेश सिंह मोहन व एनसीसी यूनिट के प्रभारी डॉ. अनुपम खन्ना ने बताया कि इस आयोजन में सीएचसी के मेडिकल स्टॉफ ने भी सहयोग किया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. तेजबीर सिंह, एनएसएस अधिकारी डॉ. गुरमेज सिंह, डॉ. एसके दुबे, डॉ. राजेन्द्र कुमार, नवीन भसीन, सुधीर भल्ला व सचदेव चुघ भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें