(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाईन चेंज को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रक चालकों पर बड़ी कार्यवाही की है। जो ट्रक चालक अपने लेन छोड़ कर दूसरी लेन पर चल रहे थे, उन ट्रक चालकों के खिलाफ 125 चालान किए गए। इसके अलावा जिन वाहनों पर रिफ्लैक्टर नहीं थे, उन पर रिफ्लैक्टर लगाए गए और जिन ट्रैक्टरों पर नम्बर प्लेट नहीं थे, उनको भी इंपाउंड किया गया। पुलिस की यह कार्यवाही देख एक बार हाईवे पूरी तरह सुनसान हो गया। वहीं पुलिस के सख्त निर्देश हैं कि यदि नियमों को कोई भी वाहन चालक तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
सडक़ों पर दौड़ रहे बिना नम्बर प्लेट ट्रैक्टरों पर कार्यवाही
यातायात थाना प्रभारी कुशल पाल राणा ने बताया कि सर्दी का मौसम के चलते ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है क्योंकि अक्सर ट्रक चालक रॉन्ग साइड चलते हैं,जिससे हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा हाईवे पर लाईन चेंज कर ट्रक चलते हैं जो सरासर गलत है। इसलिए लाईन चेंज को लेकर 125 ट्रैकों के चालान किए गए हैं। थाना प्रभारी कुशल पाल राणा ने बताया कि हाईवे पर ट्रकों की लाईन निर्धारित की हुई है वह ट्रक लेकर लेफ्ट साइड चलेंगे और राइट साइड वाली लेन से कार चलेगी, लेकिन अक्सर ट्रक चालक ऐसा नहीं करते।
स्पीड और जल्दी पहुंचने के कारण वह लाइन चेंज करके चलते हैं,जिस कारण हादसे होते हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सभी ट्रक चालक अपनी लेन में चले। जब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो एक बार सडक़ सुनसान हो गई। वाहन चालकों में हडकंप मच गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डरने की जरूरत नहीं है। यदि नियमानुसार चलेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। हादसे ना हो व वाहन नियमानुसार चले इसलिए पुलिस चेकिंग करती है। ट्रकों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए थे उन पर अलग से कार्रवाई की गई है क्योंकि अक्सर ट्रक चालक रिफ्लेक्टर नहीं लगाते और सडक़ हादसे में दूसरे वाहनों से टकराते हैं जिससे हादसे में लोगों की मौत होती है उन्हें जागरूक भी किया और रिफ्रैक्टिव भी लगवाई गई।
बिना नम्बर प्लेट ट्रैक्टर इंपाउंड :
शहर में ट्रैक्टरों का कर्मशियल इस्तेमाल जम कर किया जा रहा है। उन ट्रैक्टरों पर ना तो नम्बर प्लेट है और ना ही रिफ्लैक्टर लगे हैं। बिना नम्बर प्लेट सडक़ों पर दौड़ रहे ट्रैक्टरों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। थाना प्रभारी कुशलपाल राणा ने बताया कि जिन ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं थे उनके चालान कर उन्हें इंपाउंड किया गया और ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया गया और रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों के दस चालान किए गए हैं और कुछ को जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत