- शिविरों में अब तक 157 पहुंची शिकायतें, 36 का समाधान 27 रिजेक्ट, बाकी की जांच शुरू
- निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जनता की नगर निगम संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। निगम के समाधान शिविरों में अब तक कुल 157 शिकायतें पहुंची। इनमें से 36 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। जबकि 27 शिकायतें रिजेक्ट की गई। बाकी शिकायतों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय यमुनानगर व जगाधरी में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 12 शिकायतें पहुंचीं। इनमें 11 शिकायतें यमुनानगर व एक शिकायत जगाधरी निगम कार्यालय में आयोजित शिविर में पहुंची। शिविर में पहुंची शिकायतों के समाधान के लिए निगम अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम कार्यालय यमुनानगर में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने की। शिविर में पांच शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी, चार परिवार पहचान पत्र, एक गली से कब्जा हटवाने व एक शिकायत स्टॉर्म वाटर ड्रेन संबंधित रही। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने सभी शिकायतों की एक-एक कर सुनवाई की। इसके बाद जिस शाखा से संबंधित शिकायत शिविर में आई, उसे उस शाखा इंचार्ज को भेज दिया गया। इसी तरह जगाधरी नगर निगम कार्यालय में एक्सईएन विकास धीमान व कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। मंगलवार को यहां केवल सफाई संबंधित एक शिकायत पहुंची।
इसके समाधान के लिए सीएसआई हरजीत सिंह को निर्देश जारी किए गए। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है।
वह अपनी समस्या की लिखित में शिकायत लेकर शिविर में आए। निगम कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। जो एक माह तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। कुछ शिकायतों का निवारण मौके पर किया जा रहा है। कुछ ऐसी शिकायतें है, जिनके समाधान के लिए दस्तावेज व पोर्टल पर जांच की आवश्यकता है। ऐसी शिकायतों का समाधान जांच के बाद किया जा रहा है। मौके पर एसई हेमंत कुमार, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंदर सिंह, जेडटीओ अजय वालिया, एटीपी आशीष, एमई दीपक सुखीजा, एमई कुलदीप यादव, एमई राजेश कुमार, अकाउंटेंट जितेंद्र मल्होत्रा, सीएसआई सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।
ह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत